जीएसटी भवन में लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

मुंबई के जीएसटी भवन में आग लग गई। मझगांव में स्थित जीएसटी भवन में सोमवार दोपहर आग लगी है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां भेज दी है। दमकल कर्मी फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। 


दमकल कर्मियों के मुताबिक यह लेवल-III की आग है, इसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही भवन में मौजूद लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अभी आग लगने के कारण का पता चल नहीं पाया है। अभी तक आग से किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।